Uttarnari header

uttarnari

एक्शन में धामी सरकार, 2 IFS अधिकारी निलंबित, एक मुख्यालय से अटैच

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड से इस वक्त की बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कटान और निर्माण सहित तमाम अनियमितताओं के मामले में वन विभाग के दो सीनियर आईएफएस को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा विवादों में घिरे एक आईएफएस को पद से हटाते हुए मुख्यालय अटैच किया है। वहीं इस कार्रवाई से वन विभाग में हड़कंप मचा है।

बता दें उत्तराखण्ड वन विभाग में जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के भीतर अवैध निर्माण समेत तमाम अनियमितताओं की शिकायत की जांच शासन स्तर पर चल रही थी। पिछले दिनों वन मंत्री सुबोध उनियाल ने भ्रष्ट अधिकारियों को आगाह करते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी थी। बुधवार को इस मामले में सरकार ने बड़ा फैसला ले लिया। प्रमुख सचिव वन आर के सुधांशु की ओर से तीनों आईएफएस अधिकारियों पर कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं।

वन मंत्री सुबोध उनियाल के अनुसार एपीसीसीएफ जेएस सुहाग और डीएफओ रहे किशनचंद को सस्पेंड कर दिया गया है। किशनचंद पर डीएफओ कालागढ़ और सुहाग पर चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन रहते हुए पाखरो में टाइगर सफारी के निर्माण में सरकारी धन के दुरुपयोग, अवैध निर्माण और कटान सहित कई आरोप थे। जिसकी विजिलेंस ने भी जांच की थी और उन्हें दोषी पाया गया था। इसके अलावा विभागीय एसआईटी जांच में भी इनको दोषी पाया गया था। उसी के आधार पर सरकार ने ये बड़ी कार्रवाई की। कार्बेट निदेशक राहुल को भी इसी मामले में हटाया गया है। प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु ने निलंबन और हटाने के आदेश किए। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि विभाग में किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें - रिश्तेदार के साथ थे पत्नी के अवैध संबंध, पति ने उतारा मौत के घाट

Comments