उत्तर नारी डेस्क

जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह तीन बजे बैलपड़ाव चौकी में फोन कर सूचना दी गयी की लूनियागांजा खत्ता में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता का शव घर के पीछे पराली के ढेर बरामद किया। शव की शिनाख्त 18 वर्षीय आमना के रूप में हुई। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि मंगलवार रात जब घर के सभी सदस्य सो गए थे तो उस समय आमना मोबाइल पर गेम खेल रही थी। इसके बाद करीब रात एक बजे आमना की मां सपूरा बाथरूम जाने के लिए उठी तो आमना को बिस्तर पर नहीं दिखाई दी। खोजबीन की तो घर के पीछे पराली के ढेर पर उसका शव मिला। इसके बाद सीओ बलजीत भाकुनी व थानाध्यक्ष राजवीर सिंह नेगी ने मौके पर पहुंचे तो स्वजन ने पति पर बेटी की हत्या का आरोप लगा दिया। परिजनों की तहरीर की पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आमना के पति हरिद्वार निवासी रियासत व उसके परिजनों से पूछताछ की। इस दौरान रियासत ने हत्या की बात कुबूल कर ली। उसने बताया डेढ़ साल पहले उसका निकाह आमना से हुआ था। लेकिन, गौना नहीं हुआ था। इस बीच उसे आमना के एक रिश्तेदार से अवैध संबंध होने का शक हुआ। उसने एक बार दोनों को रंगे हाथ पकड़ भी लिया था। ऐसे में मंगलवार की रात को उसने अपनी पत्नी को व्हाट्सएप मैसेज भेजकर घर के बाहर बुलाया और सीधे अवैध संबंध के बारे में पूछ लिया। दोनों में झड़प हुई तो रियासत ने वहीं पड़े दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया। जिस कारण आमना की मौत हो गई। इसके बाद उसे उठाकर घर के पीछे पराली के ढेर के पास रख दिया। मोबाइल से मैसेज डिलीट कर खुद घर पर जाकर सो गया। इसके बाद परिजनों ने पत्नी की मौत की सूचना पर दी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में कोरोना का कहर जारी, 2 छात्र समेत 1 IAS और डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित