उत्तर नारी डेस्क
लंबे समय से पहाड़ में गुलदार की धमक बनी हुई है। वन्यजीवों का खौफ अक्सर दिखाई देता है। साथ ही आए दिन लोगों से गुलदार का सामना भी होता रहता है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं, अब ख़बर ऋषिकेश के मीरा नगर के रिहायशी क्षेत्र से है। जहां दिनदहाड़े एक गुलदार के एक घर में घुसने की सूचना से हड़कंप मच गया।
जानकारी अनुसार आज गुरुवार को ऋषिकेश के मीरा नगर गली नंबर 14 स्थित नंद किशोर त्यागी के घर में एक गुलदार घुस गया। जिसकी सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जहां टीम यह पता लगाने की कोशिश कर ही रही है थी कि गुलदार किस घर में है। इसी दौरान गुलदार ने रेंज अधिकारी पर हमला बोल दिया। जिसमे रेंज अधिकारी ऋषिकेश ललित मोहन सिंह नेगी इस हमले में घायल हो गए। बताया जा रहा है कि रेंज अधिकारी के चेहरे और हाथ में गुलदार ने हमला किया है। यहां से गुलदार बाहर निकल कर बगीचे में छुप गया। हमले में घायल रेंज अधिकारी को एम्स ऋषिकेश में उपचार के लिए ले जाया गया है। वहीं इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष ने उपराष्ट्रपति से की मुलाकात, इन विषयों पर हुई चर्चा