उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड विधानसभा की पहली महिला अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने आज गुरुवार को दिल्ली प्रवास के दौरान उपराष्ट्रपति एम वैंकया नायडू से पुष्पगुच्छ भेंट कर शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने उत्तराखण्ड के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर उपराष्ट्रपति एम वैंकया नायडू से चर्चा की।
वहीं इस दौरान उपराष्ट्रपति एम वैंकया नायडू ने ऋतु खंडूड़ी भूषण को उत्तराखण्ड की प्रथम महिला विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने पर अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वहीं राष्ट्रपति ने ऋतु खंडूडी से विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर प्रथम बार सदन संचालन के अनुभव के बारे में भी बातचीत की।
बता दें ऋतु खंडूड़ी राज्य की पांचवी विधानसभा की पहली महिला अध्यक्ष निर्वाचित हुई हैं। जहां नामांकन प्रक्रिया में एकमात्र नामांकन आने के कारण ऋतु खंडूड़ी को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। विधानसभा परिसर के सभा मंडप में प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने ऋतु खंडूड़ी भूषण को सदन के अध्यक्ष के तौर पर निर्वाचन की घोषणा की थी।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : महिला से फोन पर करता था अश्लील बातें, मुकदमा दर्ज