Uttarnari header

uttarnari

हरदा ने कोरोना की संभावित चौथी लहर को लेकर जाहिर करी अपनी चिंता, भगवान से की प्रार्थना

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते ही सियासी हलचल मचनी शुरू हो जाती है। चाहे फेसबुक के माध्यम से विरोधियों पर तंज कसना हो या फिर किसी की प्रशंसा करना वह हर बात समय-समय पर रखकर सुर्खियां बना लेते है। अब इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना के बढ़ते हालातों को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है। 

आपको बता दें कोराना की संभावित चौथी लहर के बढ़ते खतरे को लेकर चिंता जाहिर करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने फेसबुक पर लिखा कि महंगाई और बेरोजगारी के चलते लोगों की जिंदगी कठिन होती जा रही है। उनकी भगवान से प्रार्थना है कि कोरोना संक्रमण की चौथी लहर न आए।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि अगर अब चौथी लहर आई तो बहुत सारे लोग जीते-जी मृत समान हो जाएंगे। अभी परिवार पालना लोगों के लिए कठिन है, तब तो असंभव हो जाएगा। पहले ही लोग कोरोना के चलते बिगड़े हालात से संभल नहीं पाए हैं। 

यह तो ये मोबाइल का बहुत धन्यवाद है कि लोगों का मन बहलाने के लिए मोबाइल में बहुत सारी गतिविधियां होती रहती हैं। लोग किसी तरीके से विशेष तौर पर युवा पीढ़ी अपने मन को वहां अटकाई रहती है अन्यथा जिन्दगी यदि मोबाइल नहीं होता तो और दुरूह/कठिन हो जाती।

यह भी पढ़ें - बैजनाथ मंदिर के दर्शन करने आए युवक की बैराज में डूबने से दर्दनाक मौत

Comments