उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में आये दिन हादसे होने की घटनाएं बढ़ती जा रही है। वहीं अब ख़बर है कि बैजनाथ बैराज में नहाते समय एक युवक की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी अनुसार आज रविवार को कौसानी से कुछ युवक बैजनाथ मंदिर घूमने आए थे और गर्मी अधिक होने की वजह से वह नदी में नहाने को उतर गए और उनमे से एक युवक बैराज में नहाते समय डूब गया। जिस कारण उसका शरीर फूलकर ऊपर आ गया। जिसकी सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने उसे बैराज से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि वह युवक अल्मोड़ा जिले के सीलगांव का रहने वाला है। फ़िलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मृतक के स्वजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। स्वजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : विदेशी प्रजाति की मधुमक्खियों द्वारा शहद उत्पादन, जानें शहद से जुड़ी महवपूर्ण बातें