उत्तर नारी डेस्क
हरिद्वार में बैसाखी पर्व को लेकर अगले दो दिनों में गंगा स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। आपको बता दें बैशाखी स्नान पर्व और कैबिनेट मंत्री व आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के जन्मदिवस पर होने वाले सद्भावना सम्मेलन में होने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने दो दिन के लिए शहर में यातायात प्लान लागू किया है। जिसके मुताबिक बुधवार की सुबह आठ बजे से रात 12 बजे और 14 अप्रैल की सुबह छह बजे से रात 12 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इनके अलावा श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए अतिरिक्त पार्किंग के भी इंतजाम किए गए हैं। हाईवे पर यातायात का दबाव बढऩे पर वैकल्पिक मार्गों पर भी डायवर्जन की पूरी तैयारी की गई है।
इस संबंध में एसपी क्राइम व यातायात मनोज कत्याल ने बताया कि यातायात प्लान के तहत दिल्ली की ओर से आने वाले वाहनों को खड्डा पार्किंग, रोडीबेलवाला दीनदयाल पार्किंग और पंतद्वीप पार्किंग में खड़ा किया जाएगा। पार्किंग भरने पर वाहनों को चमगादड़ टापू में पार्क किया जाएगा।
रोड़ीबेलवाला व चंडी चौक पर दबाव की स्थिति में वाहनों को शंकराचार्य चौक से डायवर्ट कर हरिराम इंटर कालेज मैदान में पार्क किया जाएगा। नजीबाबाद की ओर से आने वाले वाहनों को नीलधारा/गौरीशंकर पार्किंग में पार्क किया जाएगा।
देहरादून, ऋषिकेश की ओर से आने वाले वाहनों को दूधाधारी चैक से डायवर्ट कर मोतीचूर पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। मोतीचूर पार्किंग भरने की स्थिति में वाहनों को पुराना एआरटीओ चौक से डायवर्ट कर पावनधाम पार्किंग व सर्वानंद घाट पार्किंग में पार्क किया जाएगा।
वहीं तीन अपर पुलिस अधीक्षक, एक सहायक पुलिस अधीक्षक, नौ पुलिस उपाधीक्षक, 23 निरीक्षक/थानाध्यक्ष/एसएसआई, 81 उपनिरीक्षक, 23 महिला उपनिरीक्षक, 50 हैड कांस्टेबल, 316 कांस्टेबल, 112 महिला कांस्टेबल, दो यातायात उपनिरीक्षक, 12 हेड कांस्टेबल यातायात, 72 यातायात सिपाही, 23 कर्मचारी अभिसूचना इकाई, बीडीएस, डॉग स्क्वॉड, जल पुलिस, फायर सर्विस के अलावा सात कंपनी व दो प्लाटून पीएसी तैनात रहेगी। जो मेले में सादे कपड़ों में भी तैनात होंगे।
यह भी पढ़ें - घात लगाए गुलदार ने किसान पर किया हमला, इलाज के दौरान मौत