उत्तर नारी डेस्क
श्री भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय में आज दिनांक 25/4/2022 को देहरादून से आए दीपक रतूड़ी योगाचार्य (एक्यूप्रेशर थैरेपिस्ट एवं प्राकृतिक चिकित्सक) ने योग विषय पर छात्र/छात्राओं को एक्यूप्रेशर से संबंधित जानकारी दी। जहां शरीर के विभिन्न अंगों में एक्यूप्रेशर बिंदुओं पर किस प्रकार दबाव देकर जटिल से जटिल रोगों को ठीक किया जा सकता है इसकी जानकारी दी गई।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य वीके सिंह देव ने बताया कि छात्रों को महाविद्यालय मे उनके विषय से संबंधित जानकारियां दी जाती है जो उनके भविष्य में काम आ सके और उनका उज्जवल भविष्य बनाया जा सके। इस अवसर पर डॉक्टर निरंजन मिश्र,डॉ रविंद्र कुमार, डॉक्टर मंजू पटेल, डॉक्टर आशिमा श्रवण, डॉक्टर आलोक सेमवाल, मनोज कुमार गिरी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें - नशे में धुत सहेली के बेटे ने महिला पर किया चाकू से ताबड़तोड़ वार, जानें पूरा मामला