Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में बढ़ी तपिश, घर से निकलना हुआ मुश्किल

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में गर्मी की तपिश बढ़ने लगी है, जिससे लोगों को आने वाले अगले चार दिन भी गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली। बल्कि पारा और चढ़ सकता है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक नौ अप्रैल तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। वहीं, पहले से तराई, भाबर और पहाड़ का तापमान लगातार बढ़ रहा था। आगे गर्मी और बढ़ेगी। दोपहर में चिलचिलाती धूप लोगों के पसीने छुड़वा रही है। 

वहीं आज अधिकतम तापमान 37°C और न्यूनतम तापमान 17°C के करीब रहेगा। जबकि बागेश्वर और हल्द्वानी में एक डिग्री से थोड़ा ज्यादा अंतर था। बागेश्वर शहर में 35.5 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक नौ अप्रैल तक मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। यानी चिलचिलाती धूप से फिलहाल छूटकारा नहीं मिलने वाला। हल्द्वानी, रुद्रपुर, अल्मोड़ा समेत अन्य जगहों का अधिकतम तापमान अब बढऩे लगा है। जिस वजह से दोपहर में लोगों को सूरज की तपिश झेलनी पड़ रही है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में दिलदहलाने वाली वारदात, गर्भवती महिला को तीसरी मंजिल से नीचे फेंका, मौत

Comments