Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार में जल्द खुलेगा केंद्रीय विद्यालय, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने ऋतु खंडूड़ी से किया वादा

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले की कोटद्वार विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी विधायक और उत्तराखण्ड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने गुरुवार को दिल्ली प्रवसीय दौरे के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से अपने विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग की। इसके लिए उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को एक ज्ञापन सौंपा है। जिस पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने अपनी सहमति जताते हुए विधानसभा अध्यक्ष को इस मांग को पूरा करने का वादा किया। 

बता दें, कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग बीते कई सालों से की जा रही है। ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके। ऐसे में स्थानीय विधायक के नाते ऋतु खंडूड़ी भूषण ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात कर कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय खुलवाए जाने की मांग की। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अपनी सहमति जताते हुए विधानसभा अध्यक्ष को इस मांग को पूरा करने का वादा किया। इस आश्वासन पर विधानसभा अध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया। इसी के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को उत्तराखण्ड की पहली महिला स्पीकर नियुक्त किए जाने पर बधाई और शुभकामनाएं भी दीं। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : पत्नी ने पति पर तेज धार हथियार से किया जानलेवा हमला 

Comments