उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के बालासौड़ वार्ड में से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने अपनी पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार छह अप्रैल को बालासौड़ निवासी मनोज कुमार ने कोतवाली में अपनी पत्नी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। जहां तहरीर में मनोज ने बताया कि उसकी पत्नी सोनी मैंदोला आए दिन उसके साथ मारपीट करती रहती है और वह जान से मारने की धमकी देती रहती है। इसके साथ ही वह उसके बुजुर्ग व बीमार पिता के साथ भी झगड़ा करती है।
इसी क्रम में छह अप्रैल को सुबह करीब साढ़े सात बजे पत्नी ने उससे झगड़ना शुरू कर दिया और चाकू से उसपर जानलेवा हमला कर दिया। पत्नी ने उसकी छाती और पीठ पर चाकू से कई वार किए। बताया कि पत्नी ने उसके पास से आठ हजार रुपये छीन लिए और उसका मोबाइल समेत घर का तमाम सामान तोड़ दिया है। इस पर उसने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए पत्नी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं पीड़ित पति की शिकायत पर पुलिस ने पत्नी के खिलाफ मारपीट, अपमान, धमकी और पैसे छीनने के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बता दें युवक प्राइवेट कम्पनी में काम करता है। वहीं उपनिरीक्षक मनोज शर्मा को मामले की जांच सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : हर सच्चे मन की मनोकामना पूरी करने वाली "माँ ज्वाल्पा देवी" की पौराणिक कहानी