Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : ASP ने अलविदा जुमा और ईद की नमाज सड़क पर न करने के दिए निर्देश

उत्तर नारी डेस्क 

बीते गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में इद-उल-फितर पर्व को सकुशल सम्पन्न करने हेतु पीस कमेटी की मीटिंग ली गयी जहां एएसपी मनीषा जोशी ने चारधाम यात्रा के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी मस्जिदों के अध्यक्ष व प्रबन्धकों को अलविदा जुमे को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु नमाज रोड़ पर अता न करने हेतु बताया गया। साथ ही कहा कि शासन द्वारा लाउडस्पीकर के संबंध में दिए गए निर्देशों का पालन करें। जिन मंदिर, मस्जिद, धार्मिक स्थानों पर लाउडस्पीकर बिना अनुमति के लगे हैं उनसे अनुमति प्राप्त करने को कहा गया। 

किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि होने पर सूचना तुरन्त पुलिस प्रशासन को दें एवं अफवाह पर ध्यान न दें *सोशल मीडिया पर किसी तरह की जानकारी बिना सोचे-समझे फारवर्ड न करें। गोष्ठी में उपस्थित नईम अहमद, पार्षद लकडीपड़ाव कोटद्वार, एहसान अहमद (एडवोकेट), अध्यक्ष ईदगाह मस्जिद, मो0 स्वाले (एम0एम0) सचिव जामा मस्जिद, ताजुद्दीन इदरिसी अध्यक्ष रशियादिया मस्जिद लकड़ीपड़ाव, गुलफाम अहमद अध्यक्ष आमपड़ाव मस्जिद, नसीम अहमद सचिव मदीना मस्जिद लकड़ीपड़ाव सभी सम्मानित जनों द्वारा इद-उल फितर पर्व को *शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग* करने का आश्वासन दिया गया।  

यह भी पढ़ें - कोटद्वार पुलिस ने महिला के पर्स पर हाथ साफ करने वाले चोर को किया गिरफ्तार

Comments