Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : रेलवे में TTE की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में आये दिन कई युवा लगातार नौकरी की चाहत में ठगों के शिकार हो रहे है। नौकरी के सुनहरे सपने दिखाकर युवाओं को ठगने का धंधा इन दिनों जोरों पर है। इसी क्रम में राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार के छात्र के साथ रेलवे में टीटीई (ट्रेवलिंग टिकट एगजामिनर) की नौकरी दिलाने के नाम पर 48 हजार रुपये ठगने का मामला सामने आया है। छात्र ने पुलिस को तहरीर दे दी है और पुलिस से ठगी करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उसकी ठगी गई रकम को वापस दिलाने की मांग की। 

बता दें, बीते बुधवार को लकड़ी पड़ाव निवासी छात्र मो. सलमान कोतवाली पहुंचा और उसने अपने साथ हुई ठगी की तहरीर दी। पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार में एमए अंतिम वर्ष का छात्र है। दो वर्ष से उसके फेसबुक में एक ज्वालापुर हरिद्वार का एक व्यक्ति जुड़ा हुआ है। गत वर्ष जून में वह अपने रिश्तेदार के यहां हरिद्वार गया था, तभी उस व्यक्ति से उसकी मुलाकात हुई थी। तब उस व्यक्ति ने बताया कि वह सेटिंग करके रेलवे में नौकरी दिलवाने का काम करता है और वह उसे भी रेलवे की नौकरी दिला देगा। ठग ने उसे कहा कि रेलवे में टीटीई की जॉब है, उसके लिए एक लाख रुपये लगेंगे। ठग ने उसे आधा पैसा एडवांस और बाकी नौकरी लगने के बाद देने की बात की। छात्र ने बताया कि वह उसके झांसे में आ गया और उसने उसे 45 हजार रुपये और 3800 रुपये यूनिफार्म के रूप में 48800 रुपये एकत्र किए और उसको गूगल-पे कर दिया। पैसे मिलते ही ठग ने रेलवे में टीटीई पद का नियुक्तिपत्र उसे व्हाट्सएप कर दिया और उसे 5 दिन के अंदर दिल्ली के पते पर ज्वाइन करने के लिए कहा। दो दिन के बाद जब वह नियुक्तिपत्र लेकर दिल्ली पहुंचा तो दिये गए पते पर जाकर पता फर्जी निकला, जिससे उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। जिसके बाद छात्र ने उसी समय हरिद्वार के व्यक्ति को फोन किया, जिसमें उसने बताया कि कंपनी पैसे लेके भाग गई है। कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी के मामले में तहरीर मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


यह भी पढ़ें - कोटद्वार : पेपर फैक्ट्री में लगी आग, जलकर खाक हुआ लाखों का सामान


Comments