उत्तर नारी डेस्क
आज दिनांक 22.4.2022 को उत्तराखण्ड राज्य निर्माण सेनानी मोर्चा द्वारा कोटद्वार में कोटद्वार विधायक व विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखण्ड सरकार ऋतु खंडूरी भूषण के आवास मे मुलाकात कर विधानसभा अध्यक्ष बनने पर पुष्पगुछ् देकर स्वागत किया और उत्तराखण्ड राज्य निमार्ण आंदोलनकारी के चिन्हिकरण व उत्तराखण्ड राज्य निर्माण मृतक आश्रित पेंशन की देरी को लेकर ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने पौड़ी जिलाधिकारी से आदेश का आश्वासन दिया।
उत्तराखण्ड राज्य निर्माण सेनानी मोर्चा द्वारा कोटद्वार विधायक व विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण को सौंपे गए ज्ञापन में लिखा है कि, सर्वप्रथम आपको विधानसभा उत्तराखण्ड सरकार में विधानसभा अध्यक्ष पद पद चुने जाने पर राज्य आंदोलनकारियों की ओर से बधाई व स्वागत करते हैं। सर्वप्रथम राज्य बनने के 22 वर्ष बाद भी राज्य आंदोलनकारियों का चिन्हिकरण नहीं हो पाया है। निवेदन है की देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर की तर्ज पर पौड़ी जनपद व अन्य पर्वतीय जिलों चिन्हिकरण किया जाना चाहिए। पौड़ी जनपद में राज्य आंदोलनकारियों से पुलिस जेल, घायल व एल आई यू की रिपोर्ट मांगी जा रही है जबकि उपरोक्त जिलों में समाचार पत्रों व अन्य दस्तावेजों को आधार मानकर चिन्हिकरण किया गया है। कई समाचार पत्रों में आंदोलनकारियों के गिरफ्तारी का उल्लेख है पर पुलिस रिकॉर्ड नहीं है। जिसके कारण चिन्हिकरण नहीं हो पा रहा है। जबकि जिलाधिकारी कार्यालय भेजे गए आवेदनों में सभी की राजस्व जांच हो चुकी है। सितम्बर 2021 को सरकार द्वारा राज्य आंदोलनकारियों के आश्रितों को पेंशन देने का शासनादेश जारी हुआ था जिस पर जिलाधिकारियों द्वारा कोई सकरात्मक कार्यवाही नहीं की गई जिसके कारण सरकार अभी तक पेंशन जारी नहीं कर पाई है। अतः आपसे विनम्र निवेदन है की आप जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल को राज्य आंदोलनकारी चिन्हिकरण व राज्य आंदोलनकारियों के आश्रितों को मृतक आश्रितों पेंशन जल्द जारी करवाने की कृपा कीजिये। समस्त आंदोलनकारी आपके आभारी रहेंगे।
बता दें, ज्ञापन देने वालों में मोर्चा के अध्यक्ष महेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में गायत्री भट्ट, गुलाब सिंह रावत, दिनेश गोड, हयात सिंह रावत, पुरषोंतम डबराल, प्रेम सिंह बिन्दवाल, आदी शामिल थे।