उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। आये दिन सड़क हादसे की ख़बरें सुनने और पढ़ने को मिलती है। हादसों की कड़ी में एक और दर्दनाक हादसा जुड़ गया है। बता दें, आज शुक्रवार को दोपहर के समय कनखल क्षेत्र के व्यस्ततम बंगाली मोड़ के पास तेजी से आते एक ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी। इस हादसे में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, स्थानीय लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी और आनन-फानन में दोनों घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। जहां पिता की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहां पिता ने इलाज के दौरान मौत हो गई।
बता दें, कनखल थाना क्षेत्र काफी व्यस्ततम बाजारों में से एक है। जिस वजह से बाजार में दिन के समय भारी वाहनों के प्रवेश को वर्जित किया गया है। लेकिन इसके बावजूद भी कई वाहन चालक बाजारों में वाहन लेकर घुस आते हैं। जिस वजह से इस तरह के दर्दनाक हादसे घटित होते है। बताया जा रहा है कि ये दर्दनाक हादसा शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे। जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने बंगाली मोड के पास बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी। इस हादसे में पुत्र के हाथ में फैक्चर हुआ तो वहीं पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, घायल पिता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, थानाध्यक्ष कनखल ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक मौके से ट्रक को वहीं छोड़कर फरार हो गया। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। इस मामले में तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें - मायके गयी पत्नी का वियोग नहीं सह सका पति, खत लिखकर उठाया ये खौफनाक कदम