Uttarnari header

कोटद्वार : MLA ऋतु खंडूड़ी पहुंची अपने विधान सभा क्षेत्र, बोलीं- उत्तराखण्ड का विकास सर्वोपरि

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी आज अपने निर्वाचन क्षेत्र कोटद्वार पहुंची। जहां, कौड़िया में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने खुली गाड़ी में बैठ कर हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन किया। इस बीच जगह जगह पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर अपने विधायक का स्वागत किया। वहीं, उन्होंने कहा कि पहली बार महिला विधानसभा अध्यक्ष बनने पर मैं बहुत खुश हूं। मेरे पिता और पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी भी बहुत खुश हैं, वो भी जल्द कोटद्वार जरुर आएंगे। 

बता दें, विधायक ऋतु खंडूड़ी ने कहा मैंने कोटद्वार के विकास के लिए रोड मेप तैयार कर लिया है। उस पर जल्द ही काम होने जा रहा है। कण्वनगरी और कण्वाश्रम का विकास उनकी प्राथमिकता में है। कण्वाश्रम को भारत के मानचित्र पर लेकर आऊंगी। साथ ही कहा कि कोटद्वार के साथ-साथ उत्तराखण्ड का विकास सर्वोपरि है। सिद्ध बाबा की कृपा है कि कोटद्वार का विधायक मंत्री बनता ही है। इस बार मैं मंत्री नहीं, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष बनी हूं। 

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संपत सिंह रावत, नगर अध्यक्ष सुनील गोयल, मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन जसोला, मंडी समिति अध्यक्ष सुमन कोटनाला, जिला महामंत्री जंग बहादुर, विधानसभा प्रभारी विजय लखेडा, अरुण भट्ट, अनीता आर्य, राजेंद्र अग्रवाल, विनोद रावत, उमेश त्रिपाठी, विपिन कैंथोला, मनोज पांथरी, संग्राम सिंह भंडारी, बिना रावत, पूनम खंतवाल, सुरेंद्र बिजलवान, विमला शुक्ला, शांता बमराड़ा, माहेश्वरी बिष्ट, योगेश कुमार, मनोज चौधरी, सुभाष पांडे, लीला कर्नवाल, जयदीप नौटियाल, कमला नेगी, कुलदीप रावत, मनीष भट्ट, ज्योति सिंह, गायत्री भट्ट, नीरुबाला खंतवाल, दीपक लखेडा, सौरभ नोटियाल, गजेंद्र मोहन धस्माना, आशा डबराल, मालती बिष्ट, पंकज भाटिया, धीरज नेगी, मनोज चौधरी, परशुराम, सुभाष सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड की बेटी अपूर्वा साह बनेगी आर्मी कोर्ट में जज, देश में मिला पहला स्थान


Comments