उत्तर नारी डेस्क

बता दें कि सरोवर नगरी नैनीताल की रहने वाली अपूर्वा शाह ने सेना की अखिल भारतीय परीक्षा (शॉर्ट सर्विस कमीशन) जज एडवोकेट जनरल (JAG) में देश में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। अपूर्वा वर्तमान में दिल्ली सुप्रीम कोर्ट में वकालत कर रही हैं। अपूर्वा के पिता अखिल शाह नैनीताल जिला कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता हैं वहीं मां संगीता शाह गृहणी हैं। वहीं, पहला स्थान पाने के बाद अपूर्वा आर्मी कोर्ट में जज बनने जा रही हैं। गौरतलब है कि अपूर्वा ने यूपीएस देहरादून से एलएलबी जबकि पुणे से एलएलएम किया है। एसएससी जज कोर्स परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अपूर्वा की इस उपलब्धि से परिवार और उनके परिजनों में खुशी का माहौल है। अपूर्वा के माता पिता के पास लगातार बधाई एवं शुभाकमनाओं के संदेश व कॉल आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें - फेसबुक पर अजनबी लड़की से दोस्ती पड़ी महंगी, व्हाट्सअप नंबर लेकर बनाई अश्लील वीडियो और फिर...