Uttarnari header

कोटद्वार : 2 मिनट का मौन रखकर सिपाही मनजीत सिंह को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

उत्तर नारी डेस्क 

राजकीय कार्य हेतु पुलिण्डा क्षेत्र में जा रहे ड्यूटी के दौरान हादसे में हुई सिपाही की मौत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवन्त सिंह चौहान एवं पुलिस कार्यालय पौड़ी में तैनात सभी कर्मिकों द्वारा 2 मिनट का मोन धारण किया गया। आरक्षी मंजीत सिंह को 25 अप्रैल को मंगलवार की दोपहर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। आरक्षी मंजीत सिंह दिनांक 25.04.2022 को राजकीय कार्य हेतु पुलिण्डा क्षेत्र में जा रहे थे, जिन पर पुलिण्डा तिराहा से लगभग 500 मीटर आगे सड़क पर हाथी द्वारा हमला किया गया। जिस से आरक्षी मंजीत गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार हेतु बेस चिकित्सालय कोटद्वार ले जाया गया। जिनकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी थी। जनपद की पौड़ी पुलिस परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करता है कि दिवंगत आत्मा को शांति एवं उनके परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : एक्शन मोड में ऋतु खंडूडी, ऊर्जा विभाग के अधिकारियों की ली बैठक

Comments