उत्तर नारी डेस्क
जनपद के कोतवाली कोटद्वार में पंजीकृत मु0अ0स0-19/21, धारा 420/120 (बी) भा0द0वि0, 66(सी0) (डी0) आईटी एक्ट, में वांछित अभियुक्त सतीश पुत्र सुल्तान सिंह, निवासी-रोहतक, हरियाणा जो लगभग 01 वर्ष से फरार चल रहा था। जिस पर जनपद पुलिस द्वारा रु0 10,000/-का इनाम रखा गया था। जिसके क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल, यशवन्त सिंह चौहान द्वारा जनपद में वांछित/मफरूर/ईनामी अभियुक्तों की शीघ्र की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया था।
जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार गणेश लाल कोहली के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार विजय सिंह, उ0नि0 प्रमोद कुमार के नेतृत्व में थाना कोटद्वार एवं सी.आई.यू की संयुक्त टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं ठोस सुरागरसी पतारसी कर घटना के त्वरित अनावरण हेतु मुखबिरों को सक्रिय कर इलेक्ट्रोनिक सर्विलांस से सूचना संकलन के आधार पर दिनांक 08.04.2022 को अभियोग में वांछित अभियुक्त सतीश पुत्र सुल्तान सिहं, निवासी-करतारपुरा, इन्द्रा कालोनी रोहतक, को रोहतक हरियाणा से गिरफ्तार किया गया।
अपराध करने का तरिकाः-
अभियुक्त ने बताया कि वह ATM मशीन में स्कीमर लगाकर ATM कार्ड की क्लोनिंग कर दूसरा ATM बनाते थे और उस क्लोनिंग वाले ATM से पैसे निकालते थे।
पंजीकृत अभियोगः-
1. मु0अ0सं0-19/2021 धारा-420 भादवि व 66 (सी) (डी) आईटी एक्ट।
यह भी पढ़ें - अब भ्रष्टाचारियों पर होगी सख्त कारवाई, CM धामी ने किया भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड एप-1064 का शुभारम्भ