Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : ऋतु भूषण खंडूडी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर का किया शुभारंभ

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी ने आज कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मॉडर्न मोंटसरी स्कूल में आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर का विधिवत शुभारंभ किया। जहां इस दौरान कोटद्वार विधायक ऋतु भूषण खंडूरी ने शिविर में लगे परीक्षण स्टालों का निरीक्षण किया एवं स्वास्थ्य परीक्षण करने पहुंचे लोगों का कुशलक्षेम जाना। 

वहीं इस शिविर में 350 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ लिया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में आमजन निरोगी रहे और उन्हें सुविधायुक्त उपचार की व्यवस्था सुगम हो, इसके लिए सरकार ने स्वास्थ्य शिविर शुरू किए है। लोगों को इन शिविरों में हिस्सा लेकर इसका लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार लोगों की स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर संवेदनशील है और समाज के हर तबके को सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिले इसी कड़ी में स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया है। 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर के दौरान डॉक्टरों की टीम ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां भी वितरित की। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों का डिजिटल हेल्थ कार्ड एवं लोगों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। साथ ही विकलांग प्रमाण पत्र भी विभाग द्वारा दिए गए। 

बता दें शिविर में एनसीडी-एण्ड टीबी स्क्रिनिंग, गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण, परिवार कल्याण परामर्श, टीकाकरण, नेत्र परीक्षण, डेंटल चेकअप, ब्लड जांच, ड्रग डिस्ट्रिब्यूशन काउंटर, स्कीन संबंधी बीमारी, मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण, स्वास्थ्य संबंधी आईईसी, महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंधित स्टॉल लगाए गये थे।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने माँ गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, शेयर की वीडियो

Comments