Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने माँ गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, शेयर की वीडियो

उत्तर नारी डेस्क 

देवभूमि उत्तराखण्ड की वादियों की बात ही कुछ अलग है। यही वजह है कि देवभूमि की विहंगम और खूबसूरत वादियां में कभी कोई अभिनेता या अभिनेत्री फिल्म की शूटिंग के लिए आते हैं तो कभी वो छुट्टियां बिताने आते हैं। दरअसल, सिनेमा जगत में काम करने वाले हमेशा ऐसी जगहों की तलाश करते रहते हैं, जहां वे प्रकृति से जुड़ सकें और शांत-सुरम्य वादियों के अनुभवों को पर्दे पर उतार सकें। इसी के चलते बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों उत्तराखण्ड में फिल्म शूटिंग के सिलसिले में आए हुए हैं। बुधवार को एक्टर विक्की कौशल ने ऋषिकेश में मां गंगा नदी में डुबकी लगाई। जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसके बाद उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इसे बहुत ज्‍यादा पसंद कर रहे हैं। वीडियो में विक्की का खास अंदाज देखकर फैंस काफी खुश हैं और उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।

आपको बता दें, विक्की कौशल ने आज अपना आध्यात्मिक पक्ष दिखाकर अपने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस वायरल वीडियो में विक्की कौशल माँ गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में हर हर गंगे लिखा है। फैंस को विक्की का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है। वहीं, विक्की कौशल इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखण्ड में हैं। उनकी लोकेशन अब तक उनके फैंस को पता नहीं थी, लेकिन अब पता चला है कि विक्की कौशल फिलहाल ऋषिकेश में हैं और गंगा में शूटिंग कर रहे हैं। उनके कुछ वीडियो और फोटाग्राफ भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। उन्होंने यह तो बताया कि वो ऋषिकेश में हैं, लेकिन किस जगह पर हैं, यह जानकारी नहीं दी है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में आज से सघन सत्यापन अभियान, पहचान बदलकर रहने वालों की खैर नहीं


Comments