Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : मॉर्निंग वॉक पर निकले पुलिसकर्मी को हाथी ने उतारा मौत के घाट

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले के कोटद्वार क्षेत्र से एक बड़ी ख़बर सामने आयी है। यहां पुलिंडा रोड पर हाथी के हमले से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, ये घटना आज सुबह रही है। बताया जा रहा है कि आज सुबह पुलिसकर्मी सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए पुलिंडा रोड पर गया था। तभी अचानक वहां हाथी आ धमका। हाथी ने जैसे ही पुलिसकर्मी को अपने सामने देखा, तो उसपर हमला कर दिया। जिसमें पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि मृतक सिपाही मनजीत सिंह देहरादून के विकासनगर निवासी है। यह अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोटद्वार में तैनात थे। रोज की तरह आज सोमवार सुबह भी सिपाही मनजीत सिंह अपने एक मित्र के साथ मॉर्निंग वॉक के लिए पुलिंडा रोड पर गया था। लेकिन उसको क्या पता था की आज उसके साथ ऐसी दुखद घटना घटित हो जाएगी। बताया जा रहा है कि जब सुबह करीब 6:00 बजे वह वापिस लौट रहे थे, तभी रास्ते में अचानक एक हाथी आ धमका और उनको अपने सामने देख उन पर हमला कर दिया। हाथी से बचने के प्रयास में दौड़ते हुए मनजीत सड़क पर गिर पड़े। इसी बीच वहां पहुंचे हाथी ने मनजीत पर हमला कर दिया। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल मनजीत सिंह को बेस चिकित्सालय कोटद्वार में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही कोतवाली में तैनात तमाम पुलिसकर्मी बेस चिकित्सालय में पहुंचे। सिपाही मनजीत सिंह की मौत के बाद से कोटद्वार पुलिस महकमे में शौक की लहर है। 


Comments