Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : महिला से फोन पर करता था अश्लील बातें, मुकदमा दर्ज

उत्तर नारी डेस्क

कोटद्वार पुलिस ने मोबाइल फोन पर देहरादून निवासी सुशीला उनियाल जोशी से अश्लील बातें और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पांच अप्रैल को कारगी चौक देहरादून निवासी सुशीला उनियाल जोशी ने कोतवाली में बालासौड़ निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। इसमें महिला ने बताया कि कोटद्वार बालासौड़ निवासी एक व्यक्ति ने उसके साथ अलग-अलग दो फोन नंबरों से बात करते हुए अश्लील शब्दों का प्रयोग किया है। विरोध जताने पर उस महिला को व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गयी है। जिस पर महिला ने व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

वहीं इस संबंध में कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर ललित मोहन काला निवासी बालासौड़ के खिलाफ फोन पर वार्ता में अश्लील शब्दों का प्रयोग करने और धमकी देने की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला उपनिरीक्षक ममता मखलोगा को मामले की जांच दी गई है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें - रिश्ते हुए शर्मसार, पिता ने नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म का किया प्रयास

Comments