उत्तर नारी डेस्क
सनातन धर्म में पिता और पुत्री का रिश्ता सबसे पवित्र माना जाता है, पर कोतवाली क्षेत्र में पिता-पुत्री के रिश्ते को कलंकित करने का एक मामला सामने में आया है। यहां हवस की आग में अंधे बाप ने अपनी ही 14 वर्षीय नाबालिक बेटी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया है।
जानकारी अनुसार यह मामला काशीपुर कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र का है। जहां की रहने वाली एक नाबालिग ने अपने ही पिता पर आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह चार भाई बहन हैं। वह सबसे बड़ी है और अपने पिता के साथ वह सब असुरक्षित महसूस करते हैं। नाबालिग का आरोप है कि उसके पिता शराब पीकर उसे गलत तरीके से छूते हैं और उसने किसी तरह घर से भागकर अपनी जान बचाई है।
वहीं, पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 354, 7/8 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें - मैसेज भेजकर शिक्षिका को करता था परेशान, पुलिस ने किया गिरफ्तार