Uttarnari header

टला बड़ा हादसा, देहरादून-मसूरी रोड पर खाई में गिरने से बाल-बाल बची कार

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। आये दिन पहाड़ की सड़कें वाहन चालकों के लिए काल बनी हुई हैं। अब इसी क्रम में देहरादून-मसूरी रोड पर मसूरी के समीप एक स्विफ्ट कार गहरी खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई है। गनीमत रही कि कार सड़क किनारे ही लटक गई और खाई में नहीं गिरी जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया है। 

बताया जा रहा है कि हादसे के समय कार में एक पुरुष और एक महिला सवार थे। युवक का नाम अमित पुत्र रमेश चंद्र उम्र 29 वर्ष निवासी अरावली अपार्टमेंट दिल्ली और युवती का नाम आयुषी पुत्री प्रदीप निवासी किंग्स पार्क सोसाइटी है। जिसकी सूचना पाकर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने दोनों को रेस्क्यू कर कार को सुरक्षित निकाला। एसडीआरएफ टीम के घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला कि उक्त वाहन स्विफ्ट UP 16 CY 5680 है। 

यह भी पढ़ें - माँ ने दूध बेचकर पढ़ाया अपने बेटे को, अब बेटा बन गया नौसेना में ऑफिसर

Comments