उत्तर नारी डेस्क

दिनांक 08.04.2022 को प्रभारी चौकी एनटीडी बिशन लाल आऱक्षी राजेश भट्ट एसओजी, दिनेश नगरकोटी एसओजी द्वारा दौराने चैकिंग बल्डोटी बैण्ड से आगे गंगनाथ मंदिर के पास संदिग्ध प्रतित होने पर वाहन संख्या यूपी 85 टी 9098 से 02 पेटियों में 27 बोतल, 48 पव्वे अवैध देशी मसालेदार शराब कीमत 12,500रु बरामद कर कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0सं0 34/22 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।