Uttarnari header

तीर्थनगरी ऋषिकेश में एक के बाद एक बड़ा धमाका, सहमे लोग

उत्तर नारी डेस्क 

तीर्थनगरी ऋषिकेश से एक बड़ी ख़बर सामने आई है। यहां, एक टेंट हाउस स्टोरेज में अचानक आग लग गई। जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि आग लगने के कारण स्टोर में रखे करीब 6 सिलेंडर एक के बाद ब्लास्ट हो गए। जिससे आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं, गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। 

जानकारी के अनुसार, ये घटना शिवाजी नगर स्थित गली नंबर 16 में घटित हुई है। वहीं, आग लगने के बाद घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई है। लेकिन जब तक घटनास्थल पर दमकल टीम पहुंची तब तक स्थानीय लोगों ने मिलकर काफी हद तक आग पर काबू पा लिया था। हालांकि, अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं दमकल विभाग के एफएसओ बलबीर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया है और आसपास के घरों को नुकसान पहुंचा है।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : पशुओं के लिए चारा पत्ती लेने जंगल गई महिला की पेड़ से गिर कर मौत


Comments