उत्तर नारी डेस्क

बता दें, पौड़ी नगर क्षेत्र स्थित इंटरमीडिएट स्कूल में शिक्षक 4 साल पहले तैनात हुआ था। विद्यालय की 3 छात्राओं ने अपने अभिभावकों से शिक्षक की करतूतों की शिकायत की। उन्होंने बताया कि शिक्षक कक्षा में उन्हें बार-बार छूता है, जिससे उन्हें परेशानी होती है। शिक्षक कई बार बेड टचिंग भी करते हैं। जिसके बाद तीनों बच्चों के अभिभावको ने विद्यालय प्रशासन एवं अपर आयुक्त गढ़वाल मंडल से मामले की शिकायत की है।
अपर आयुक्त गढ़वाल मंडल नरेंद्र सिंह ने बताया कि, इंटरमीडिएट विद्यालय में तैनात शिक्षक द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला संज्ञान में आया है। मामले में प्रभारी प्रधानाचार्य को जांच के निर्देश दिए गए थे, लेकिन उनकी रिपोर्ट संतोषजनक नहीं होने के कारण अब मामले में नवनियुक्त प्रधानाचार्य को जांच के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, अपर आयुक्त ने कहा जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, तीनों अभिभावकों ने अब शिकायत वापस ले ली है, लेकिन प्रधानाचार्य एवं विभागीय स्तर पर मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें - भाई ने की हैवानियत, दुष्कर्म के बाद साढ़े तीन साल की मासूम की हत्या