उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के लिए एक दुखद खबर मिली है। देवभूमी का एक और लाल अपना फर्ज़ निभाते हुए शहीद हो गया। पौड़ी जिले के यमकेश्वर विधानसभा के सिल्ड़ी गांव निवासी सिपाही आकाश भंडारी (24 वर्षीय) पंजाब के फिरोजपुर में शहीद हो गए है। बताया जा रहा है कि सिपाही आकाश भंडारी पंजाब के फिरोजपुर में आयोजित एक कार्यक्रम की ड्यूटी पर तैनात थे। इस कार्यक्रम में शॉर्ट सर्किट होने से उसकी दुखद मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकरी अनुसार सेना के अधिकारियों द्वारा शहीद के परिजनों को उनकी शहादत की सूचना दे दी गई है। जैसे ही यह शहादत की ख़बर उनके परिवार वालों को पता चली तबसे शहीद के घर में मातम पसरा हुआ है। वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, आकाश साल 2017 में सेना में भर्ती हुए थे। वर्तमान में उनकी तैनाती फिरोजपुर में थी। वहीं, आकाश के पिता अजय भंडारी दिल्ली के केंद्रीय संस्थान में तैनात हैं। उनकी मां कैंसर की गंभीर बीमारी से जूझ रही है और उनका दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा है। आकाश भंडारी का एक बड़ा भाई भी है, जो प्राइवेट जॉब करता है। जानकारी के अनुसार, जवान का पार्थिव शरीर जल्द ही उनके गांव लाया जाएगा। आकाश की शहादत के बाद पूरे गांव सिल्डी में गम का माहौल है। जवान के घर में लोगों को जमावड़ा लगा है। यम्केश्वर विधायक रेनू बिष्ट ने आकाश और उनके परिवार के प्रति गहरा दुख जताया है और अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है।
यह भी पढ़ें - गुजरात से हरिद्वार स्नान को आयी श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, दो मौत, पांच घायल