उत्तर नारी डेस्क
धुमाकोट के थाना प्रभारी दीपक तिवारी ने बताया कि वाहन चालक राम सिंह अपने परिवार सहित बैसाखी मेले में स्नान करने हरिद्वार गए थे। वे हरिद्वार से स्नान कर सुबह अपने घर धुमाकोट के लिए रवाना हुए। इस दौरान लुठिया नाला गांव के पास वाहन चालक को झपकी आ गई, जिससे वाहन अनियंत्रित हो गई और कार सीधे खाई में जा गिरी। जिसके बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला और 108 की मदद से सीएचसी नैनीडांडा अस्पताल पहुंचाया। नैनीडांडा अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों को छुट्टी दे दी, लेकिन जगत सिंह (55) पुत्र नारायण सिंह की हालत गंभीर बनी हुई थी। इसीलिए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। दुर्घटना में राम सिंह (61) पुत्र नारायण सिंह, प्रेमा रावत (55) पत्नी राम सिंह और विकास ध्यानी (31) पुत्र चंद्रमणि घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें - नाले में पड़ा मिला एक व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका

