उत्तर नारी डेस्क

अल्मोड़ा एस0ओ0जी0 व अल्मोड़ा पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा जा रहा है, नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही हैं। नशा तस्करों पर कार्यवाही करने के लिये सूचना तन्त्र को मजबूत कर युवाओं को नशे के भंवर में फसाने वालो को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा हैं। इसी क्रम में दिनांक 16/04/2022 को एस0ओ0जी0 टीम व कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा पाण्डेखोला नियर दीन दयाल पार्क से 100 मी0 पहले लक्ष्मेश्वर की तरफ पर वाहन मो0सा0 संख्या-यूके-01 सी-5617 को रोककर चैक किया गया तो मो0 सा0 मे दो दीपक भाकुनी जो मो0सा0 को चला रहा था और सत्यम साह युवक सवार थे, जिनके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर बैग से 17.60 ग्राम अवैध स्मैक जिसकी कीमत लगभग 1,76,000 रु0 है व एक इलेक्ट्राँनिक तराजू बरामद हुआ। दीपक भाकुनी के कब्जे से स्मैक की बिक्री के कुल 32,000 रु0 भी बरामद हुए। दोनों युवको को धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार व वाहन को सीज कर कोतवाली अल्मोड़ा मे मु0अ0सं0 39/2022 अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही हैं।
उक्त सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरूण कुमार ने बताया दोनो युवको से पूछताछ करने पर बताया कि यह स्मैक वो लोग हल्द्वानी से खरीदकर अल्मोड़ा में लड़को को बेचने के लिये लाये थे,जिसमे से कुछ स्मैक बेच दी है और शेष स्मैक यह है। पुलिस द्वारा अन्य पूछताछ कर जनपद में स्मेक बेचने व खरीदारों को चिन्हित करने की रणनीति बनाई जा रही है जिससे युवाओं को इस नशे के मकड़जाल से बचाया जा सके।
गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण
1. दीपक भाकुनी पुत्र कृपाल सिंह भाकुनी निवासी-स्यालीधार पाण्डेखोला अल्मोड़ा थाना व जिला-अल्मोड़ा उम्र-30 वर्ष ।
2. सत्यम साह पुत्र विजय साह निवासी-लक्ष्मेश्वर थाना व जिला अल्मोड़ा उम्र-26 वर्ष।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1. उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह रिंगवाल –कोतवाली अल्मोड़ा
2. कानि0 दीपक खनका –एसओजी
3. कानि0 दिनेश नगरकोटि-एसओजी
यह भी पढ़ें - चरस व गाँजे के साथ 1 नशा तस्कर जसपुर पुलिस की गिरफ्त में