उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के आदेशानुसार नशे के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए ए डी टी एफ उधम सिंह नगर/ थाना रुद्रपुर पुलिस की संयुक्त टीम का रुद्रपुर क्षेत्र में नशे के विरुद्ध ऑपरेशन जारी क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन परवेज अली/ क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर के निर्देशन में एडीटीएफ / थाना रुद्रपुर पुलिस द्वारा दिनांक 28/04/2022 नशे के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों के कब्जे से करीब 75 ग्राम स्मैक व तस्करी में प्रयुक्त मो0 सा0 के साथ गिरफ्तार कर थाना रुद्रपुर में मुकदमा अपराध संख्या 264/2022 धारा 8/21/60 ndps मैं मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों से बरामद 75 ग्राम इसमें की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 15 लाख रुपए आंकी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि नशे के कार्य में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
नाम/ पता अभियुक्त:~
1- महेंद्र राजपूत उर्फ नन्हे पुत्र बाबूराम उम्र 26 वर्ष. निवासी वार्ड नंबर 7 आजाद नगर थाना ट्रांजिट कैंप
2- अलीम पुत्र अजीज अहमद उम्र 22 वर्ष निवासी कायस्थला थाना बिलासपुर जिला रामपुर यूपी
फरार अभियुक्त :~
3- शाहरुख निवासी थाना बिलासपुर जिला रामपुर यूपी।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : ससुराल वालों ने विवाहिता के गर्भ का कराया लिंग परीक्षण, लड़की पैदा न करने का बनाया दबाव