उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले में एक युवती ने कथित तौर पर परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। परिजन पुलिस को जानकारी देने के बजाय गुपचुप तरीके से युवती का दाह संस्कार करने जा रहे थे, लेकिन किसी की इसकी सूचना पुलिस को दे दी। जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दाह संस्कार करने से रोक दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नगर कोतवाल राकेंद्र कठैत के अनुसार लोधामंडी की रहने विधि नाम की युवती का शव पंखे पर फंदे पर लटका मिला। शुक्रवार सुबह किसी बात से नाराज होकर युवती ने पंखे से लटक मौत को गले लगा लिया। वहीं, परिजनों ने रिश्तेदारों व परिचितों को युवती की मौत की सूचना दी। उसके बाद गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार करने के लिए परिजन निकले की तभी किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया और परिजनों से युवती के आत्महत्या के बारे में पूछताछ की और फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल ने बताया कि स्थानीय नागरिक की सूचना पर ही पुलिस पहुंची थी। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिससे कि मौत की हकीकत सामने आ सके।
यह भी पढ़ें - प्रशासन की टीम ने ग्राम दरऊ मे सरकारी तालाब की भूमि को अतिक्रमणकारी के चंगुल से कराया मुक्त