उत्तर नारी डेस्क
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने आज देहरादून में कैनाल रोड स्थित मंदिर समिति के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चारधाम यात्रा संबंधित व्यवस्थाओं को कारगर एवं प्रभावशाली बनाने और श्री बद्रीनाथ-श्री केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही अधिकारियों तथा कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी अधिकारी-कर्मचारी आदेशों की अवहेलना करेगा, उसके विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज की जाएगी।
बता दें पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि चारधाम यात्रा प्रारंभ होने वाली है। यह यात्रा हमारे राज्य के सम्मान और अस्मिता से जुड़ी है, इसलिए यात्रा को हर हाल में सफल बनाने का प्रयास करना है। अधिकारियों तथा कर्मचारियों को बताया कि इस बार बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। दो लाख से अधिक यात्री अभी तक अपना पंजीकरण करवा चुके हैं, इसलिए हमें दिन-रात काम करना पड़ सकता है। वह अपने से वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों का शत-प्रतिशत पालन करें। लोगों की बातें ध्यान से सुनें, मोबाइल फोन उठाएं और यदि किसी कारणवश फोन नहीं उठा सके, तो वापस कॉल करें।
इस दौरान श्री बदरीनाथ-श्री केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी. सिंह, सदस्य पुष्कर जोशी भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें - Just Dial से चलाते थे सेक्स रैकेट, 4 कॉलगर्ल समेत 7 गिरफ्तार