Uttarnari header

मैसेज भेजकर शिक्षिका को करता था परेशान, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

व्हाट्सएप पर शिक्षिका को अशलील मैसेज भेजना एक युवक को भारी पड़ गया। शिक्षिका की शिकायत पर साइबर पुलिस आरोपित युवक के खिलाफ चालान की कार्यवाही कर रही है। बता दें, पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी चम्पावत/टनकपुर/ऑपरेशन्स के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधो की रोकथाम एवं साइबर अरपाधियो की धरपकड के क्रम में जनपद चम्पावत के थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत शिकायतकर्ती महिला शिक्षिका निवासी टनकपुर द्वारा 112 पर व क्षेत्राधिकारी टनकपुर को शिकायती पत्र के माध्यम से सूचना दी गयी की एक अज्ञात व्यक्ति उनके व्हाट्सएप नम्बर पर बार-बार संदेश भेज कर परेशान कर रहा है। 

उक्त सम्बन्ध में थाना टनकपुर में पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर अविनाश वर्मा के दिशा निर्देशन मे उक्त मामले की जांच हेतु साइबर सैल को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। साथ ही जनपद में गठित साईबर/सर्विलांस टीम द्वारा शिकायतकर्ती महिला से पूर्ण विवरण प्राप्त किया! व्यक्ति एक शातिर किस्म का अपराधी है जो फर्जी मोबाइल नंबरों का प्रयोग कर महिलाओं को मैसेज भेज परेशान करता है जिस पर साइबर सेल द्वारा  त्वरित टेक्निकल कार्यवाही करते हुए  अज्ञात अभियुक्त अमर सिंह बिष्ट पुत्र मोहन सिंह बिष्ट निवासी ग्राम तुमराड़ीगोठ टनकपुर उक्त घटना में लिप्त होना प्रकाश में आया। प्रकाश मे आये अभियुक्त की धरपकड़ हेतु उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में पुलिस टीम  रवाना हुई। पुलिस टीम द्वारा सुरागरी पतारसी करते हुए अभियुक् उपरोक्त को टनकपुर कस्बा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के तहत पुलिस अधिनयम के तहत चलानी कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें - 4 बच्चों के सिर से उठा मां का साया, आवारा सांड ने महिला को पटक-पटककर मार डाला


Comments