Uttarnari header

uttarnari

ऋतु भूषण खंडूरी ने PM नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने आज अपने दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को केदारनाथ मंदिर का प्रतीक चिन्ह एवं हाथ से बना हुआ आसन भी भेंट किया। साथ ही कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की। 

वहीं भेंट वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री ने भी उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष को शुभकामनाएं दी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा अध्यक्ष से उत्तराखण्ड के विकास से संबंधित विभिन्न विकास योजनाओं के बारे में बातचीत की। 

वहीं प्रधानमंत्री ने ऋतु खंडूडी से महिला विधानसभा अध्यक्ष के रूप में प्रथम बार सदन के संचालन के उनके अनुभव पर भी जानकारी ली। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद के लिए उनका आभार व्यक्त किया। 

बता दें विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद ऋतु खंडूडी की यह प्रधानमंत्री से पहली मुलाकात है। ऋतु खंडूड़ी प्रदेश में पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष हैं। वे पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता रहे भुवन चंद्र खंडूड़ी की बेटी हैं। कोटद्वार विधानसभा सीट से जीतकर ऋतु खंडूड़ी विधानसभा पहुंची हैं। 

यह भी पढ़ें - मां ने साइकिल लाने से किया मना तो युवती ने लगा ली फांसी

Comments