Uttarnari header

मां ने साइकिल लाने से किया मना तो युवती ने लगा ली फांसी

उत्तर नारी डेस्क 

देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र के कृष्णा एन्क्लेव मयूर विहार से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां बेटी को मां ने साइकिल लाने से मना किया तो बेटी ने साइकिल नहीं मिलने पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। बेटी के इतना बड़ा कदम उठाने के बाद से माता-पिता व परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है।

जानकारी अनुसार 23 वर्षीय वंदना निवासी कृष्णा एनक्लेव मयूर विहार डीबीएस कॉलेज से द्वितीय साल में एमएससी की छात्रा थी। जो पिछले कई दिनों से अपनी मां से साइकिल की मांग कर रही थी। जिस पर उसकी मां टालमटोल कर रही थी। गुरुवार रात भी वंदना ने साइकिल लेने की जिद की तो उसकी मां ने एक बार फिर से साइकिल लेने के लिए मना कर दिया। जिससे नाराज होकर वंदना अपने कमरे में चली गई और उसने कमरा अंदर से बंद कर दिया। 

आज सुबह जब वंदना का कमरा नहीं खुला तो परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा और देखा तो बेटी वंदना ने फांसी लगा दी है। जिसके बाद परिजनों द्वारा पुलिस और 108 को इस घटना की जानकारी दी गयी। मौके पर पहुंची 108 चिकित्सक द्वारा जांच करने पर बेटी वंदना को मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद शव को 108 के जरिये पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी भेजा गया है। वहीं इस संबंध में थाना रायपुर प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया घटनास्थल पर जांच पड़ताल करने के बाद मौके से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। घटना के सम्बंध में अग्रिम कार्रवाई जारी है। इस घटना के बाद से वंदना के परिवार वाले सदमे में हैं। उनका कहना है कि उन्होंने नहीं सोचा था कि बेटी इतना बड़ा कदम उठाएगी। 

यह भी पढ़ें - पौड़ी हुआ शर्मसार, शिक्षक पर लगा छात्राओं से छेड़खानी का आरोप


Comments