उत्तर नारी डेस्क

मिली जानकारी के अनुसार, फ्रेंड्स कॉलोनी तल्लीबमोरी के रहने वाले 70 वर्षीय रिटायर्ड प्रिंसिपल जगत सिंह मर्तोलिया मंगलवार देर शाम हल्द्वानी बाजार गए थे। जहां बाजार से लौटते समय नगर निगम के सामने बस ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। भिड़ंत होते ही जगत सिंह मार्तोलिया सड़क पर गिर पड़े। जिसमें वे घायल हो गये। पुलिस और स्थानीय लोग उन्हें अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने बताया कि बस चालक को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। रिटायर्ड प्रिंसिपल की पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है। प्रिंसिपल परिवार के अन्य सदस्यों के साथ यहां रहते थे। बहरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
यह भी पढ़ें - शादी के कुछ घंटे पहले प्रेमी के साथ भागी दुल्हन, मंदिर में की शादी