Uttarnari header

झुलसाती गर्मी का कहर जारी, आज भीषण गर्मी से राहत की आस

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में शुष्क मौसम के बीच चिलचिलाती धूप बेहाल कर रही है। चढ़ता पारा मैदानों में भीषण गर्मी का एहसास करा रहा है। हालांकि, आज मौसम कुछ राहत दे सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से सोमवार और मंगलवार को पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। जिससे तापमान में कुछ कमी आ सकती है।

कहीं-कहीं हल्की बारिश व ओलावृष्टि की संभावना

रविवार को प्रदेशभर में आसमान मुख्यत: साफ रहा और चटख धूप खिली। जिससे तापमान में वृद्धि हुई और भीषण गर्मी महसूस की गई। हरिद्वार, देहरादून और ऊधमसिंह नगर के ज्यादातर हिस्सों में तापमान 38 के करीब रहा। पहाड़ों में भी तेज धूप ने तपिश बढ़ा दी। वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, सोमवार से देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश व ओलावृष्टि होने की संभावना है।


प्रमुख नगरों का तापमान


नगर- अधिकतम- न्यूनतम


देहरादून- 37.2- 17.7


पंतनगर- 37.6- 15.7


रुड़की- 37.7- 18.3


हरिद्वार- 37.6- 18.2


मुक्तेश्वर- 25.7, 11.1


नई टिहरी- 26.4- 13.8


मसूरी- 26.8-13.5


नैनीताल-26.4- 13.7


(तापमान डिग्री सेल्सियस में है)

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : मॉर्निंग वॉक पर निकले पुलिसकर्मी को हाथी ने उतारा मौत के घाट


Comments