उत्तर नारी डेस्क
किच्छा में सरकारी जमीन पर खनन कर तालाब बना रहे खनन माफिया के खिलाफ एसडीएम ने छापे मारे कार्रवाई की। सूचना पर टीम ने कनमन में अवैध ढंग से अवैध रूप से मिट्टी खनन कर रहे 5 जेसीबी व एक डंपर को जब्त किया है उन्हें पकड़कर राजस्व विभाग की टीम ने तहसील परिसर मे लाकर खड़ी कर दी है। इस कार्रवाई से अवैध खनन मिट्टी करने वालों में खलबली मची है।
उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा को सूचना मिली की कनमन में अवैध ढंग से सार्वजनिक जमीन पर मिट्टी की खोदाई हो रही है। उन्होंने कानूनगो धनेश कुमार शर्मा को मौके पर भेजकर कार्रवाई का निर्देश दिए थे इस पर राजस्व विभाग की टीम ने अवैध खनन कर रहे 5 जेसीबी व मिट्टी से लदे एक डंपर को पकड़ लिया और तहसील परिसर मे लाकर खड़ा कर दिया है। उपजिलाधिकारी किच्छा ने बताया कि 5 जेसीबी एवं एक डंपर को सीज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें - युवती ने गलती से व्हाट्सएप स्टेटस पर लगा दिया निजी पल का वीडियो, दोस्त ने कर दी वायरल