Uttarnari header

uttarnari

मायके गयी पत्नी का वियोग नहीं सह सका पति, खत लिखकर उठाया ये खौफनाक कदम

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून के थाना पटेल नगर क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पत्नी के मायके जाने के बाद पत्नी वियोग में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। 

जानकारी अनुसार देहरादून के थाना पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत शांति विहार पिटकुल में संविदा पर काम करने वाले चालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बाजार चौकी प्रभारी विवेक राठी ने बताया कि शांति विहार में एक युवक की आत्महत्या की सूचना मिली थी। पुलिस ने जब मौके पर जाकर देखा तो एक युवक फंदे पर लटक रहा था और मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें लिखा है कि ‘स्वाति मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। तुम भले ही अलग रह रही हो लेकिन मैं तुमसे अलग नहीं रह सकता हूं। इसलिए अब यह मेरे जाने का समय है। मेरे जाने के बाद टुक्कू को मत डांटना। ’मनीष ने आगे लिखा है कि उसकी मौत के लिए स्वाति को कोई दोष न दिया जाए। इसमें उसकी कोई गलती नहीं है।

बताया जा रहा है कि मनीष चौधरी शांति विहार में अपने साले के साथ किराए के मकान में रहता था। 2015 में पिटकुल में संविदा पर चालक पर तैनात हुआ था। उसके बाद मनीष की 2018 में स्वाति नाम की युवती से शादी हुई, लेकिन पारिवारिक विवाद के चलते वह करीब 1 साल से अपने मायके में रह रही थी। दोनों की 2 साल की बेटी है, जिसका नाम टुक्कू है। पत्नी के मायके जाने के बाद से ही मनीष परेशान रहने लगा था और पत्नी वियोग में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

यह भी पढ़ें - नैनीताल : सुसाइड प्वांइट से कूदे युवक का शव बरामद, जाँच में जुटी पुलिस

Comments