उत्तर नारी डेस्क
बीती 17 अप्रैल को सिटी कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना कनखल को सूचना दी कि चौक बाजार थाना कनखल निवासी 41 वर्षीय एक महिला ने अचानक गंगनहर में छलांग लगा दी और डूब रही है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे चेतक पुलिस के जवान जहां पूर्व से ही लोकल तैराक पहुंच चुके थे सभी ने तुरंत ही आवश्यक कार्यवाई शुरू की।
हैंडसेट से सूचना मिलते ही झट मौके पर पहुंची जल पुलिस ने भी तत्परता से मौके पर मोर्चा संभाला और रेस्क्यू कर उक्त डूब रही महिला (लगभग बेहोश) को सकुशल गंगनहर से बाहर निकाला व तत्काल ही प्राथमिक उपचार हेतु H.M.G. अस्पताल पहुंचाया। खबर मिलते ही अस्पताल पहुंचे महिला के पुत्र वंश शर्मा द्वारा अपनी मां को सकुशल देख द्रवित ऑखों से बार-बार थाना कनखल पुलिस एवं अन्जान व्यक्तियों का आभार व्यक्त करते हुए अस्पताल एवं अन्य औपचारिकताएं पूरी करीं।
अचानक महिला का डूबना फिर हरिद्वार पुलिस का अन्य सभी के सहयोग से त्वरित कार्रवाई कर लगभग डूब चुकी महिला को बचाने की जद्दोजहद करना इत्यादि सबकुछ जनता जनार्दन द्वारा अपनी ऑखों के सामने होता देख, मुक्त कंठ से हरिद्वार पुलिस की प्रशंसा की गई।
यह भी पढ़ें - फांसी लगा फंदे में झूल रहा था युवक, फ़रिश्ता बनी खाकी ने रमजान में दिया ज़िंदगी का तोहफा