उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के ऊधम सिंह नगर जिले के गदरपुर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक पहली या दूसरी नहीं बल्कि तीसरी शादी करने जा रहा था। जैसी ही यह खबर युवक की दूसरी पत्नी को पता लगी तो भरी गर्मी में चंडी का रूप धाकर कर वह मंडप में पहुंच गई। फिर क्या था, सेहरा बांधे और सूटबूट पहने दूल्हे की सरेआम चप्पलों से पिटाई कर दी। इस बीच लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। वहीं, पुलिस दूल्हे राजा को किसी तरह बचाकर थाने ले गई।
जानकारी के अनुसार, बीते शुक्रवार को ग्राम फतापुर तहसील कांठ जिला मुरादाबाद निवासी मदन उर्फ बंटी अपनी शादी करने नगर के कंबोज धर्मशाला पहुंचा। मदन की शादी की भनक लगने पर उसकी पहली पत्नी कीर्ति सैनी भी पुलिस को लेकर मौके पर पहुंच गई और शादी को रुकवा दिया। चप्पलों से दूल्हे की पिटाई कर दी। महिला का आरोप था कि पहले भी उसका एक बार तलाक हो चुका है। उसका कहना है कि उनकी शादी को एक साल भी पूरा नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि दूल्हा एसएसबी का जवान है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। वहीं, इस मामले के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तमाम मीम्स सामने आ रहे हैं। वहीं क्षेत्र में यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।
यह भी पढ़ें - मां ने साइकिल लाने से किया मना तो युवती ने लगा ली फांसी