उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले से एक दुखद ख़बर सामने आ रही है। जहां बाराबंकी से नैनीताल घूमने आये पर्यटक की होटल की दूसरी मंजिल की बालकनी से गिर कर मौत हो गयी है।
जानकारी अनुसार बाराबंकी के राजापुर का रहने वाला 26 वर्षीय नीरज वर्मा पुत्र सुरेंद्र कुमार वर्मा बुधवार को अपने चार दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने आया था। दोस्तों की मानें तो उन्हें दो दिन नैनीताल में बिताने थे। जिसके लिए वह होटल में ठहरे थे। रात के वक्त नीरज ने ज्यादा शराब पी रखी थी। दोस्त खाना खाने के लिए होटल से नीचे उतरे तो नीरज बालकनी में बैठा था। इसी बीच वह दूसरी मंजिल की बालकनी से नीचे सड़क पर गिर गया। जहां गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे एसटीएच हलद्वानी लाया गया। इलाज के दौरान देर रात नीरज ने दम तोड़ दिया। वहीं इस संबंध में मेडिकल पुलिस चौकी इंचार्ज अनिल आर्य ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और पोस्टमार्टम की तैयारी शुरू कर दी है। मृतक ने नशे का सेवन अधिक मात्रा में किया था। जिस कारण उसकी मौत दूसरी मंजिल की बालकनी से गिर कर हुई है।
यह भी पढ़ें - पौड़ी पुलिस द्वारा की गयी अज्ञात शव की शिनाख्त