Uttarnari header

uttarnari

फांसी लगा फंदे में झूल रहा था युवक, फ़रिश्ता बनी खाकी ने रमजान में दिया ज़िंदगी का तोहफा

उत्तर नारी डेस्क 

अक्सर पुलिस के समक्ष अचानक ऐसी चुनौतियां आ जाती है जिनमें बिना पल गंवाए त्वरित कार्रवाई आवश्यक होती है। ऐसी ही एक चुनौती कोतवाली रुड़की में रोजमर्रा की तरह रात्रि में लगभग 2:00 बजे गश्त कर रहे चेतक-38 के जवानों के समक्ष भी आई। जब गश्त के दौरान रुड़की के बंदा रोड स्थित "सोत-B मोहल्ले" में रात्रि के शांत वातावरण में अचानक एक घर से काफी तेज महिलाओं के रोने, चीखने-चिल्लाने की आवाज आने पर तत्काल वहां जाकर तेज हल्ले-गुल्ले और हतप्रभ इधर उधर भागते लोगों के बीच पुलिस जवानों को पता चला, "हमारे बच्चे ने कमरा बंद करके फांसी लगा ली है...दरवाजा नहीं खुल रहा.. अल्लाह के वास्ते बच्चे को बचा लो" आनन-फानन में पुलिस कर्मियों द्वारा खिड़की से देखने पर फांसी पर लटके युवक के हाथ पैर हिलते देखकर तुरंत कार्रवाई शुरू करी।

किसी भी घर में अचानक से ऐसा होने पर सभी के हाथ-पांव फूल जाते हैं एवं दिमाग ठीक प्रकार से काम करना बंद कर देता है। यही कारण है कि अचानक से ऐसा होने पर परिवार के लोग अंदर से हिल गए। एकदम से कुछ कर नहीं पाए और चिल्लाने लगे। ऐसी विषम परिस्थिति में लगभग 5 महीने से चेतक-38 में रात्रि गश्त कर रहे और 2003 बैच के सिपाही विकास त्यागी एवं उनके साथी होमगार्ड सुनील सैनी ने बेहद विषम परिस्थितियों में भी अपना आपा नहीं खोया और दूसरी मंजिल पर बने इस घर के बंद दरवाजे पर लात घूंसों से लगातार प्रहार एवं पास से हथोड़ा प्राप्त कर बिना रूके लगातार चोट कर किसी तरह दरवाजा तोड़कर फांसी पर लटके बंदे को, "जो मृत्यु से चंद सेकेंड ही दूर था" चुन्नी काटकर बचा लिया।

बिना देरी किए निकटतम सिविल अस्पताल रुड़की भिजवा कर इलाज शुरू करवाया। कुछ देर के इलाज के बाद डॉक्टर भानु प्रताप शाक्य द्वारा कुछ बोतल ग्लूकोज चढ़ा कर बताया, "अब इसकी जान खतरे से बाहर है। पुलिस कर्मियों की त्वरित कार्रवाई के कारण ही हम इसको बचा पाए आधा मिनट की देरी से इसको बचाना मुश्किल हो जाता।" पूरे जनपद में पुलिस जवानों का यह उत्कृष्ट कार्य चर्चा का विषय बना हुआ है।

अनस के पिता दिलशाद द्वारा भरी ऑखो से हरिद्वार पुलिस को तहे दिल से शुक्रिया कहा गया। SHO रूडकी देवेंद्र सिंह चौहान द्वारा बताया, इस खबर को सुनकर हमारे जवानों को सम्मानित करने पंजाबी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष, व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष, उत्तराखण्ड नागरिक सम्मान समिति के अध्यक्ष, इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत अनेक क्षेत्रीय लोग कोतवाली आए। जिसमें पंजाबी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव ग्रोवर द्वारा दोनों कर्मचारियों को रुपए 1100 - 1100 एवं प्रवेश अहमद सफरपुर द्वारा ₹500-500 की नगद धनराशि मौके पर ही जवानों को दी गई।

Comments