Uttarnari header

बाघ ने महिला को बनाया अपना शिकार, दहशत में ग्रामीण

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में गुलदार और बाघ के हमलों में कई लोगों की जानें जा चुकी है। वहीं अब एक और दुःखद ख़बर अल्मोड़ा जिले के सल्ट कॉर्बेट टाइगर रिजर्व व कालागढ़ रेंज से लगे क्षेत्र से है। जहां बाघ ने अब एक और महिला को अपना शिकार बना डाला है। 

जानकारी अनुसार सल्ट विकासखंड के झडग़ांव निवासी 65 वर्षीय परी देवी पत्नी स्व. केशव दत्त शुक्रवार को लकडिय़ां लेने के लिए सीटीआर व कालागढ़ रेंज से सटे वन क्षेत्र की तरफ गई थी। देर शाम तक भी जब वह वापस न लौटी तो स्वजनों ने ग्रामीणों की मदद से तलाश शुरू कर दी। मगर देर रात तक कुछ भी जानकारी हाथ न लगने पर शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने दोबारा ढूंढना शुरू किया। जहां मौके से करीब दो किमी दूर मरचूला से पौड़ी धूमाकोट रोड पर जंगल में परीदेवी का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ। जिसकी सूचना वन विभाग का दी गई। जिस पर डीएफओ महातिम सिंह यादव ने मौके पर विभागीय टीम को भेजा। डीएफओ महातिम सिंह यादव ने बताया कि परीदेवी को बाघ ने मारा या गुलदार का शिकार हुई, जांच शुरू कर दी गई है।

तो वहीं डेढ़ माह में टाइगर अटैक की इस दूसरी घटना से ग्रामीण दहशत में है। गॉव वासियों ने बताया कि परीदेवी रोजाना जंगल से लकडिय़ां लेेने जाती थी। जलौनी लकड़ी बाजार में बेच गुजर बसर करती थी।  

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के मैदानी इलाकों में मौसम रहेगा शुष्‍क, इन तीन जिलों में बारिश के आसार 

Comments