उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा 15 मई को होनी है। जिसके लिए बड़ी संख्या में छात्र आवेदन कर रहे हैं। वहीं कम सीट होने के बावजूद भी करीब पांच सौ से भी ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं।
आपको बता दें मुक्त विश्वविद्यालय में पीएचडी की केवल 107 सीटें हैं, जिन पर प्रवेश के लिए अभी तक 678 छात्रों ने आवेदन किया है। वहीं इस संबंध में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. सोमेश कुमार ने बताया कि परीक्षा गढ़वाल क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए एसजीआरआर पीजी कालेज पथरीबाग, देहरादून और कुमाऊं क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी में परीक्षा केंद्र्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी प्रवेश पत्र पांच मई 2022 से विवि की आफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें - चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर पर्यटन मंत्री ने कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, तैयारियों का लिया जायजा