उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में आये दिन कई युवा लगातार नौकरी की चाहत में ठगों के शिकार हो रहे है। नौकरी के सुनहरे सपने दिखाकर युवाओं को ठगने का धंधा इन दिनों जोरों पर है। वहीं, इसी कड़ी में यूट्यूब चैनल पर नौकरी का झांसा देकर लड़कियों को ठगने वाला शातिर को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी अनुसार आरोपित ने उत्तरकाशी की युवती और पंजाब की महिला को धोखाधड़ी का शिकार बनाया था। पुलिस को दी तहरीर में युवती ने बताया था कि यूट्यूब चैनल पर उसकी मुलाकात अमन नामक युवक से हुई थी। युवती का आरोप था कि अमन ने उसे हरिद्वार बुलाया और एक होटल में ले जाकर छेड़छाड़ की। उसकी 15 हजार की नकदी, सोने की बाली और दो मोबाइल लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन की तो पंजाब के फगवाड़ा से भी एक महिला ने आरोपित के बारे में ठगी की शिकायत की। इस संबंध में एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि आरोपित अमन राजपूत उर्फ अमन सिद्दीकी उर्फ शाहवेज निवासी देवबंद सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया है। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपित यूट्यूब पर "योर अमन के नाम से अपना चैनल खोल कर लड़कियों को नौकरी देने का झांसा देता था और उन्हें बुलाकर धोखाधड़ी का शिकार बना लेता था। जिस पर चार दिन पहले ही उत्तरकाशी की एक युवती ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।
यह भी पढ़े - देहरादून : चलती गाड़ी में लगी भीषण आग, चालक ने ऐसे बचाई जान