Uttarnari header

uttarnari

सड़क हादसे में उत्तराखण्ड पुलिस के एक सिपाही की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड पुलिस विभाग से एक दुखद खबर सामने आई है। हरिद्वार पुलिस ने अपने एक और साथी को खो दिया। एक भीषण सड़क हादसे में कांस्टेबल अनिल चौधरी की मौत हो गई है। इस खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। तो वहीं पुलिस महकमे में शौक की लहार है। बताया जा रहगा है कि हरिद्वार थाना भगवानपुर गांव बल्हेडी निवासी 35 वर्षीय अनिल चौधरी पुत्र ज्योति सिंह समन तामिल ड्यूटी के लिए बिजनौर रवाना हुए थे। रविवार की रात को थाना मंडावली क्षेत्र में हरिद्वार रोड पर खैरा होटल के पास से गुजर रहे अनिल की बुलेट बाइक अनियंत्रित हो गयी जिस वजह से बाइक गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे में बाइक सवार अनिल को गंभीर रूप से चोट लग गयी, जिसके बाद फौरन उसे मंडावली पुलिस द्वारा एंबुलेंस से नजीबाबाद स्थित पूजा हॉस्पिटल में भर्ती कराया। लेकिन, अनिल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 

बता दें, 2002 बैच के सर्वोच्च जवान अनिल चौधरी मौजूदा वक्त में आरक्षी के तौर पर चमोली की समन सैल में कार्यरत थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी गई। सूचना पाते ही परिवारजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। पूरे गांव में मातम पसर गया।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के 11वें अधिवेशन में शामिल हुए CM धामी 

Comments