Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : खाई में गिरा ट्रक, चालक मौके पर साथी छोड़कर हुआ फरार

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। आये दिन सड़क हादसे की ख़बरें सुनने और पढ़ने को मिलती है। हादसों की कड़ी में एक और दर्दनाक हादसा जुड़ गया है। बता दें, बीती देर रात व्यासी में एक ट्रक नियंत्रण खो बैठा, जिस वजह से वह खाई में जा गिरा। ट्रक में चालक समेत दो लोग सवार थे। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घायल को रस्सी के माध्यम से खाई से बाहर निकाला। जिसके बाद घायल को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। 

मिली जानकारी के अनुसार, टिहरी में व्यासी से करीब एक किलोमीटर दूर एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस दौरान ट्रक में चालक और एक अन्य व्यक्ति सवार था। दुर्घटना की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और घायल को रस्सी के माध्यम से खाई से बाहर निकाला। वहीं, बताया जा रहा है कि घटना के बाद ट्रक चालक अपने साथी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। वहीं, पुलिस ने घायल को 108 एबुलेंस की मदद से इलाज के लिए ऋषिकेश एम्स भेजा। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में गर्मी बढ़ने के साथ ही गहराया बिजली संकट, कटौती ने छुड़ाए पसीने


Comments